आदेश / फरार जीतू सोनी के 11 फ्लैट कुर्क करने के आदेश, वारंट के बाद भी उपस्थित नहीं हो रहा

जमानती व गिरफ्तारी वारंट और सार्वजनिक सूचना जारी होने के बाद भी जीतू काेर्ट और पुलिस के समक्ष उपस्थित नहीं हो रहा है। ऐसे में जिला व सत्र न्यायालय ने शुक्रवार काे जीतू के साउथ तुकोगंज स्थित होटल बेस्ट वेस्टर्न (होराइजन स्टूडियो) में 11 फ्लैट कुर्क करने के आदेश दिए। 


जिला लोक अभियोजन अधिकारी मो. अकरम शेख के मुताबिक सोनी के हाजिर नहीं होने पर उसकी संपत्ति कुर्क किए जाने का आवेदन पेश किया गया था। प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट भूपेंद्र आर्य की कोर्ट के समक्ष शुक्रवार को इस आवेदन पर सुनवाई हुई। कोर्ट को बताया एमआईजी थाने में मुंबई निवासी रवींद्र पंडित नामक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके प्लाॅट पर जीतू ने कब्जा कर अखबार का दफ्तर खोल लिया है। इस मामले में पुलिस को पूछताछ करना है, लेकिन जीतू हाजिर नहीं हो रहा।


कोर्ट ने साउथ तुकोगंज स्थित होटल बेस्ट वेस्टर्न (होराइजन स्टूडियो) में फ्लैट नंबर 203, 220, 303, 306, 314, 408, 409, 410, 411, 412, 413, 414 को कुर्क करने के आदेश जारी किए हैं। उल्लेखनीय है कि पुलिस, प्रशासन ने जीतू की अन्य संपत्ति भी कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।



Popular posts
अर्थव्यवस्था / प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद की सदस्य आशिमा गोयल ने बजट को निराशाजनक बताया
कोरोनावायरस / जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में संक्रमण का पहला मामला सामने आया, पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर कल से बैन
रेल यात्रा पर कोरोना इफेक्ट / मार्च में 60% टिकट कैंसिल: संसदीय समिति की रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को फटकार, कहा- आपकी तैयारियां अधूरी, प्रेजेंटेशन बेकार
सुप्रीम कोर्ट में भी कोराेना की चिंता / जस्टिस मिश्रा ने कहा- वायरस के आगे इंसानी कोशिशें बौनी, हालात से हमें खुद लड़ना होगा
निर्भया केस / सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज कुरियन जोसेफ का सवाल- क्या दोषियों को फांसी पर लटकाने से ऐसे अपराध रुक जाएंगे?